पटवारी पर रुपए वसूलने की कलेक्टर से की शिकायत

Listen to this article

डिंडोरी – जनपथ टुडे, 11.02.2020

डिंडोरी – जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में ग्राम धनवासी से आई चार महिलाओं का पटवारी हल्का नंबर 14181 अरुण मरकाम पर 18000₹, भू अभिलेख के नाम दर्ज करवाने हेतु लिए जाने का आरोप है । शिकायत में इन महिलाओं का आरोप है कि पटवारी द्वारा इतनी राशि ले लिए जाने के बाद भी इनका नाम भू अभिलेख में दर्ज नहीं किया गया और इसके लिए ₹5000 की मांग और की जा रही है।
इन महिलाओं द्वारा स्वयं को जोहन सिंह का बरिशन बताते हुए अपना नाम प्रभावती,मालती,रुकमणी, संगीता,गायत्री व धर्मवती पिता जोहन सिंह भू अभिलेखों में दर्ज करवाए जाने के साथ-साथ रिश्वतखोर पटवारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवाई । इन महिलाओं का आरोप हैं पटवारी द्वारा उनका काम करने के संबंध में रिश्वत मांगी गई और जब भी उन लोगों ने अपने पट्टे की मांग की गई तो वह नहीं दिया गया ।परेशान होकर इन सभी ने एक लिखित शिकायत जिला कलेक्टर से की।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000