कोरोना से बचाव हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय
क्षेत्र में मनमानी और दबे छुपे जारी है व्यावसायिक गतिविधियां
गणेश शर्मा :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अप्रैल 2021, जिला कलेक्टर के निर्देश पर बजाग विकास खंड अंतर्गत ग्राम गन्नागुड़ा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर कोरोना वायरस और महामारी से बचाव हेतु सतत मुहिम चलाई जा रही है। घरों की दीवार पर कोरोना के लक्षणों से संबंधित खाँसी,बुखार, सिर में दर्द जैसी बीमारी से बचाब हेतु मुहिम चलाई जा रही है। ग्रामीणों को जागरूक करने में ग्राम की आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ए.एन.एम.स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर कार्य कर रही है।
निर्देशों की अवहेलना के चलते कभी भी खतरनाक हो सकती है स्थितियां
वैसे तो इस महामारी से बचने के लिए लोगों को खुद ही अपनी सुरक्षा करनी चाहिए। एक ओर प्रशासन बड़ी चुनौतियो के साथ काम कर रहा है पर जनता मे समझदारी और जागरूकता होते हुए भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बेतुकी बातें फैला रहे है। शासन और प्रशासन के प्रयासों को ग़लत बताने पर तुले हुए है और कोबिड के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है। अंध विश्वास और रूढ़िवादी बातों को बल दिया जा रहा है। परम्पराओं और आयोजनों ने शामिल हो रहे है वहीं आने वाले समय में शादी विवाह की तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही है। साहूकार भी आपदा में अवसर का लाभ उठाने से बाज नहीं आ रहे है। बंद शटरो के पीछे बढ़े दामों में कारोबार करने वाले मान नहीं रहे है। जिसका खामियाजा आसपास के पूरे क्षेत्र को झेलना पड़ सकता है। प्रशासन ने शादियों की अनुमति देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है फिर भी व्यापारी ही लोगों को बरगला कर गलत सलाह दे रहे है जिसके चलते व्यावसायिक नगरी कहलाने वाले गाड़ा सरई की स्थितियां कभी भी गंभीर हो सकती है। अभी भी स्थितियां बिगड़ रही है गाड़ासरई में संक्रमितों की संख्या काफी है वहीं ग्रामीण अंचलों में लोग जांच कराने से बच रहे है देशी दवा – दारू से उपचार जारी है। बहुत अधिक प्रभावित होने पर लोग स्वास्थ विभाग तक पहुंचते है। जिसके चलते ग्रामीण अंचल में संक्रमण कभी भी खतरनाक स्थितियां निर्मित कर सकता है और क्षेत्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं और लोगों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम के चलते किसी भी रोज जानलेवा विस्फोट हो सकता है। ऐसे में स्वास्थ विभाग, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा आदि जी तोड़ कोशिश में लगे है समझाइश देते हुए लोगों को जागरूक करने के प्रयास क्षेत्र की विषम परिस्थितियों में किए जा रहे है।
चिंताजनक है लोगों का रवैया
बर्तमान में जिले में कोरोना कर्फ़्यू चल रहा है लेकिन क्षेत्र में लोगों का इधर उधर बेकाम निकलना बंद नही हो रहा है।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गाँव मे लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार करते नजर आ रहे हैं। साथ ही कर्मचारियों से उल्टा सीधा बात विवाद गाली गलौज करते है। अब चिंता का विषय यह है कि आखिर जनता को सबक कब मिलेगी।