जमुनादादर में ट्रकों की आवाजाही से फैलता प्रदूषण परेशान ग्रामीणों का विरोध

Listen to this article

प्रशासन की समझाइश पर लोगों ने खोला रास्ता

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अप्रैल 2021, अमरकंटक, पवित्र नगरी अमरकंटक इन दिनों बांध गहरीकरण का कार्य चल रहा है। जमी गाद और मिट्टी निकाल कर एक जगह से दूसरी जगह विस्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में माँ नर्मदा में बने पहले पुष्कर डेम का भी गहरीकरण कार्य चल रहा है। तलहटी में जमी गाद व ख़ुदाई की गई मिट्टी को अमरकंटक के जमुनादादर में स्थित मृत्युंजय आश्रम के खेत में डाला जा रहा है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक व हाइवा के द्वारा परिवहन किया जा रहा मलवा रास्ते में गिर कर फैल रहा है साथ ही वाहनों के गुजरते समय अत्यधिक धूल का गुम्बार उठता है। जिसकी वजह से घरों में धूल अन्दर तक घुस रही है। लोगों खाना पीना, उठाना बैठना मुश्किल हो गया है। उड़ती धूल की वजह से बहुत से लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। जिसकी शिकायत नगर प्रशासन से पहले भी की जाती रही किन्तु कोई निष्कर्ष न निकलने की वजह से 18 अप्रैल की सुबह से ही लोगों के द्वारा रास्ते पर पत्थर रखकर रास्ता जाम कर दिया गया और वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। उनका कहना है कि भारी वाहनों का आवागमन बन्द हो आवाजाही की वजह से प्रदूषण फैल रहा है। वैसे भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है, ऐसे में स्वास संबधी रोगों के खतरे का डर बना हुआ है।


 
इसी वजह से वाहनों का आवागमन रोकने का प्रयास किया गया जिसे बाद में प्रशासनिक समझाईस के बाद खोल दिया गया। इधर उचित निर्णय लेने की बात प्रशासन द्वारा कही गयी है जिससे आमजन को हो रही परेशानीयो से निजात दिलाई जा सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000