DINDORI/ पुलिस हुई सख्त, सड़क पर आवारा घूमने वाले खास और आम लोगों की हुई खिंचाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अप्रैल 2021, जिला मुख्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण की संख्या और सड़कों पर बिना काम घूमते आवारा लोगों के खिलाफ डिंडोरी पुलिस ने कार्रवाई सख्त कर दी है।
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी रवि प्रकाश कोल, थाना प्रभारी सीके सिरामे, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी सहित पुलिस बल ने शाम को जिला मुख्यालय में भ्रमण कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले तथा दुकानों के सामने फालतू बैठे लोगों पर सख्ती से कार्यवाही की। वही सभी मुख्य चौराहों पर मुस्तैद पुलिस बल ने भी आने जाने वाले आम और खास हर व्यक्ति की खिंचाई शुरू कर दी है। जिसके बाद शहर में अब तक फालतू घूम रहे लोगों के मंसूबे ठंडे होते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।कोरोना कर्फ्यू लागू होने, कोरोना संबंधी गाइड लाइन जारी होने और बाजार बंद होने के बाद भी सड़कों पर लोग बेरोकटोक घूमते दिखाई दे रहे थे। जिस पर आज से पुलिस ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। सड़क पर घूमने वाले सभी लोगों को चेतावनी दी कि दोबारा बगैर काम सड़कों पर दिखाई दिए तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।
बताया जाता कि बिना काम सड़कों पर घूमने वाले कई खास व्यक्ति भी आज पुलिस कार्यवाही के दायरे में आए जो फालतू घूमने की वजह नहीं बता सके। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में पुलिस का कड़ा रुख स्थितियों पर नियंत्रण हेतु कारगर साबित हो सकता है।