
कोरोना कर्फ्यू – 30 अप्रैल तक बढ़ा, डिंडोरी कलेक्टर ने जारी किया आदेश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अप्रैल 2021, जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने कल आदेश जारी कर कोरोना कर्फ्यू की तिथि 23 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 की रात्रि 10 बजे तक बढ़ा दी है। पूर्व में जारी आदेश में मेहंदवानी विकास खंड के ग्राम कठोतिया को भी शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार शादी विवाह सहित सभी तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध है जिनमे अधिक भीड़ एकत्र होने और संक्रमण फैलने की संभावना हो।
जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश निम्नानुसार है :-