ग्रामीणों ने गांव में घुसने वालो की निगरानी की शुरू
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अप्रैल 2021, जिले में व्याप्त कोरोना संक्रमण के चलते स्थितियों पर जहां प्रशासन नियंत्रण बनाने की कोशिशों में जुटा है वहीं कुछ स्थानों पर ग्रामीण खुद इसकी खोज खबर ले रहे है कि उनके गांव में कौन आ जा रहा है।
बजाग जनपद अन्तर्गत चांडा के सरपंच और ग्रामीणों ने तातर गांव की छतीसगढ़ की सीमा पर लकड़ी की सहायता से चैक पोस्ट बनाया है जहां गांव में की तरफ आने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर जरूरी होने पर ही सारी जानकारी ले कर लोगों को प्रवेश करने दिया जाता है। सरपंच के निर्देशन पर गांव के लोग मुस्तैदी से व्यवस्था सम्हाल रहे है।