डिंडोरी/ आज 83 पॉजिटिव केस मिले
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21अप्रैल 2021, को जिले में 83 नये पोजीटिव केस मिले है। विक्रम सिंह ठाकुर, डीपीएम, डिस्ट्रिक हस्पिटल डिंडोरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 20 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। अब जिले में कुल एक्टिव केस 595 है।