
रिटायरमेंट के 4 दिन पहले बने इंस्पेक्टर
वर्दी पर सजा तीसरा सितारा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 अप्रैल 2021, जिला पुलिस बल की स्पेशल ब्रांच में तैनात उपनिरीक्षक एम एल वंशकार को सेवानिवृत्ति के 4 दिन पूर्व निरीक्षक पद से नवाजा गया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ASP विवेक कुमार लाल ने पदनाम पदोन्नति प्राप्त श्री वंशकार की वर्दी पर तीसरा सितारा सजा ताजपोशी की है।
गौरतलब है कि PRAMOT इंस्पेक्टर ML बंशकार पुलिस सेवा से 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके पूर्व मंडला और बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न थाना और चौकी की सफलतम कमान संभाल चुके वंशकार के अनुभव का लाभ जिला पुलिस बल को प्राप्त हुआ है। नक्सल मूवमेंट, राजनैतिक गतिविधियां, धरना प्रदर्शन के साथ अन्य कानून व्यवस्था के दौरान भी निरीक्षक वंशकार ने बेहतर कार्य किया है। इसके साथ गुप्त सूचना संकलन में भी इनकी भूमिका सराहनीय रही है। पदनाम पदोन्नति मिलने पर निरीक्षक बंशकार ने विभाग और अधिकारियों को धन्यवाद देकर भविष्य में भी पुलिस का सहयोग करने का संकल्प लिया है। वहीं अधिकारियों ने भी उनके अनुभव और कार्यशैली की तारीफ़ की है और अधीनस्थ अमले को निरंतर इनके संपर्क में रहकर सलाह लेने पर जोर दिया है।