9 पॉजिटिव को बलपूर्वक भेजा TRIPAL C ,15 की कराई जांच

Listen to this article

तहसीलदार की कार्रवाई

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 अप्रैल 2021, COVID महामारी के संकट के बीच कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। लगातार बढ रहे संक्रमण और HOME CORENTIN प्रक्रिया को इस लापरवाही का कारण मानते हुए प्रशासन सभी संक्रमित मरीजो को कोविड केअर सेंटर में (CCC) भर्ती कराने की कवायद में जुट गया है।

जिसके मद्देनजर  के जिला कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देश पर तहसीलदार डिंडोरी विसन सिंह ठाकुर ने घानामार गांव में दबिश देकर नौ मरीजों को CCC में भर्ती कराया है। इस दौरान मरीजो ने भर्ती होने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते तहसीलदार को बल प्रयोग भी करना पड़ा। इसके साथ ही 15 संदिग्धों की कोरोना जांच भी मौके पर ही कराई गई।

बताया गया है कि अब प्रशासन ने होम आइसोलेशन पर पाबंदी लागू कर दी है। नये निर्देश के तहत सभी संक्रमितों को निश्चित अवधि तक कोविड सेंटर में भर्ती होना होगा। जिले भर से पॉजिटिव मरीजों के घर से बाहर घूमने की खबर आ रही है वहीं जिला मुख्यालय में भी मरीजों द्वारा लापरवाही करते हुए बाजार में घूमने की जानकारियां प्राप्त हो रही है।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000