
नगर निरीक्षक ने अमले को खिलाये फल,निरोगी काया का बतलाया महत्व
बाजारू सामग्री की जगह फल के सेवन पर दिया जोर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 अप्रैल 2021, निरोगी काया ही सबसे बडी माया की कहावत पर बल देते हुए नगर निरीक्षक CK सिरामे ने अधीनस्थ अमले को मौसमी और सेहतमंद फल खिलाए। अल सुबह से देर रात तक कड़ी ड्यूटी करने वाले जवानों से रूबरू होकर नगर निरीक्षक ने सावधानी बरतते हुए कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आने की सलाह भी दी।
बताया गया है कि फिलहाल तापमान में भारी उछाल आ रहा है और बाजार बंद रहने के कारण डयूटी पर तैनात बल को उचित खुराक उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसी के मद्देनजर के मौसमी फलों को बेहतर खुराक मानते हुये निरीक्षक सिरामे ने जवानों को फल सेवन के प्रति रुझान पैदा करने स्वंम फल वितरित किये हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते चिकित्सको ने भी बाजार के उत्पादों के स्थान पर मौसमी फलो के सेवन को बेहतर करार दिया है।