नर्मदा में बांधों की सफाई और खुदाई कार्य में मनमानी से अमरकंटकवासी आक्रोशित
नर्मदा में बांधों की सफाई और खुदाई कार्य में मनमानी से अमरकंटकवासी आक्रोशित
किए गए भुगतान और कार्य के मूल्यांकन के जांच की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 अप्रैल 2021, पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा का गहरीकरण और गाद की सफाई का काम मनमाने तरीके से किए जाने और औपचारिकता मात्र किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है वहीं साधु संत भी किए जा रहे कार्य को औचित्यहीन बता रहे है।
पण्डित कामता प्रसाद द्विवेदी जी के कथनानुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अमरकंटक के 9 बांधों के जीणोद्धार के लिए 5.85 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है । जिससे सभी बांधो से गाद निकाली जाएगी और इनका गहरीकरण किया जाना है। किन्तु ठेकेदार ने पुष्कर बांध, आरंडी को माधव सरोवर, गायत्री सरोवर, सवित्री सरोवर आदि में गाद निकालने के नाम पर केवल ऊपर की परत खुरच दी है। जिससे दिखने में ऐसा लग रहा है कि खुदाई की गई हैं।
किन्तु सत्य तो यह है कि ठेकेदार ने गाद निकालने के नाम पर केवल लीपापोती की है। आने वाले समय में फिर इन बांधों की वहीं दशा होगी नर्मदाजल सूख जाएगा जबकि शासन ने पर्याप्त राशि इस कार्य हेतु दी है। 5.85 करोड़ की लागत से गाद निकालने एवम गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है जो मात्र दिखावा है। विभाग और ठेकेदार जम कर घोटाला कर रहे है और ठेकेदार के कथानानुसार तीन बांधों के गहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर अनूपपुर, कमिश्नर शहडोल, एस डी एम पुष्पराजगढ़ से अमरकंटकवासियों का निवेदन है कि इन सभी बांधो में किए गए गहरीकरण के कार्य का निरीक्षण कर पर्याप्त गाद तथा गहरीकरण का कार्य करवाने की कृपा करें। जिससे भविष्य में अमरकंटक के किसी भी बांध एवम मां नर्मदा के जल स्तर में कमी न आवे । मां नर्मदा का जल स्रोत सदा सदा के लिए अनवरत अविरल प्रवाह होता रहे।
लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ् किए गए कार्य की जांच करवाने की भी मांग की है। वहीं लगातार घटिया और बेकार काम की शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा कार्य स्थल पर निरीक्षण न किए जाने और ठेकेदार की मनमर्जी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।