कोरोना से बचाव के लिए थाने में बनाया गया अतिरिक्त कक्ष
गनी खान करंजिया :-
लोगों को सुरक्षित रखने किए जा रहे है सभी प्रयास
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 अप्रैल 2021, कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए थाना करंजिया में आने वाले शिकायतकर्ताओं की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अस्थाई प्रथक कक्ष काउंटर बनाया गया जिसमें मास्क और सेनेटाइजर और विशेष उपाय किए गए है। जिससे थाने में लोगों को कोविड 19 के प्रकोप से बचने में मदद मिले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, ए एस पी विवेक लाल और एस डी ओ पी रवि प्रकाश कौल के मार्गदर्शन में किये गये सुरक्षा उपाय थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह पेन्द्रो,ए एस आई धनंजय साहू ,हेड आरक्षक 183 राजेश मराबी,हेड आरक्षक 216 टेक सिंह धुर्वे का विशेष योगदान रहा।
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस बल को सुरक्षित रखने और लोगों को परेशानी से बचाने हेतु किए गए विशेष प्रयास और इस व्यवस्था से काफी हद तक संक्रमण के फैलाव को रोक जाने की सभी व्यवस्थाएं की गई है।