अतिक्रमण की तरह हटाई गई शिवाजी महाराज की मूर्ति चक्का जाम और बाजार बंद

Listen to this article

डिंडोरी – जनपद टुडे, 12.02.2020

मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में तब भारी तनाव फैल गया जब सौसर एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया ने शहर में लगाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को कुछ इस तरह से हटवाया जैसे अवैध निर्माण हटाया जाता है इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम खुद मौके पर मौजूद थे। प्रतिमा को जेसीबी से हटाया गया। गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। एसडीएम की इस कार्रवाई के विरोध में सोशर का बाजार पूरी तरह से बंद रहा।

हिंदूवादी संगठनों ने उग्र प्रदर्शन व हाईवे जाम किया

सौंसर में मोहगांव तिराहे पर मंगलवार की सुबह हिंदूवादी संगठनों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया। करीब ढाई हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए। जिसके कारण यातायात भी बाधित हुआ। ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब बीते महीने नगर के मोहगांव तिराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर आम लोगों ने नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन दिया था, जिसके बाद नपा अध्यक्ष ने तिराहे के एक स्थल पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए जगह भी देखी थी। बाद में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा उक्त स्थल पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने चबूतरा बनवा कर शिवाजी महाराज की प्रतिमा रविवार-सोमवार की रात में स्थापित कर दी गई। जब इसकी जानकारी प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा को हटाने के लिए बुलडोजर भेज दिया। शिवाजी महाराज की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से हटाया गया, इसी बात से लोगो में गुस्सा भड़क उठा।

सुबह शिवाजी महाराज के समर्थकों, हिंदूवादी संगठनों को जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में मोहगांव तिराहे पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। सुबह 8 से ग्यारह बजे तक भारी संख्या में हिंदूवादी संगठनों और युवाओं के द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। तीन घंटे चक्का जाम किया गया। इस बीच आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। इस दौरान पुलिस बल तैनात किया गया।

मंगलवार की सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन पर नगर में पूरा चप्पा चप्पा दुकानें बंद रही, और नगर पूरी तरह से बंद रहा। इस बीच हिंदूवादी संगठनों के द्वारा प्रशासन के उक्त स्थल पर प्रतिमा स्थापित करने पर स्वीकृति देने की बात कहने के उपरांत नगर में शिवाजी महाराज की जय जयकार करते हुए एक रैली भी निकाली।

अधिकारियों ने किया समझौता

सुबह 11 बजे तहसील मुख्यालय में बैठक हुई। जिसमें विधायक विजय चौरे, पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड, एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया, तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला सहित छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थक मौजूद रहे। बैठक में अफसरों ने कहा कि मोहगांव तिराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने संबंधी हामी भरी। इस दौरान कहा गया कि 19 फरवरी शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी और मोहगांव तिराहे पर प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।इसकी पूरी जिम्मेदारी नगरपालिका को सौंपी गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000