सुबह शिकायत मिली शाम तक कार्रवाई

Listen to this article

डिंडोरी – जनपथ टुडे, 13.02.2020

मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग

गरीबी रेखा के नीचे एक बुजुर्ग व्यक्ति को खाद्यान्न नहीं मिलने के मामले पर दायर आरटीआई पर 48 घंटे के अंदर में जवाब नहीं देने पर सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने फ़ूड कंट्रोलर जिला रीवा के खिलाफ अनुशासनिक एवं जुर्माने की कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए आयुक्त राहुल सिंह ने फूड कंट्रोलर श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर को कल सुबह 11:00 बजे तक जवाब देने को कहा है। इस प्रकरण में आदेश की तामिली व्हाट्सएप एवं ईमेल के माध्यम से अपीलकर्ता और प्रतिवादीगण फूड कंट्रोलर को करवाई गई। वही आयोग ने फूड कंट्रोलर राजेंद्र सिंह ठाकुर को ई-मेल फैक्स या व्हाट्सएप के माध्यम से कल सुबह जवाब प्रेषित करने को कहा है।

सूचना आयोग के समक्ष लंबित प्रकरणों की बाढ़ में इस पूरे प्रकरण में सबसे बड़ी बात सबसे कम समय में इस आवेदन का निराकरण होना है। सूचना आयुक्त राहुल सिंह के पास अपीलकर्ता से ईमेल एवं ट्विटर के माध्यम से आज सुबह 11:00 बजे शिकायत प्राप्त हुई और शाम 4:30 बजे तक सूचना आयोग से समक्ष दस्तावेजों के अवलोकन के बाद आदेश व्हाट्सएप के माध्यम से।

अपीलकर्ता एवं लोक सूचना अधिकारी को तमिल करवा दिया गया। येे राज्य में पहला प्रकरण है राज्य सूचना आयोग द्वारा शिकायत प्राप्त होने के मात्र 5 घंटे के भीतर कार्रवाई के आदेश जारी हुए हो।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000