
पत्रकार माखन दास पड़वार का दुखद निधन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, अनूपपुर, 9 मई 2021, प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम रिपोर्टर, 24 news माखन दास पड़वार का आज अनूपपुर जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया।
चिकित्सको से मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से वे टाइफाइड से पीड़ित थे और पिछले 2-3 दिवस से उन्हें ऑक्सिजन भी लगा हुआ था तथा उनको अनुपपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। आज अचानक स्वास्थ कुछ ज्यादा बिगड़ने से उनका निधन हो गया।
माखन दास पड़वार के निधन से पत्रकारों में शोक व्याप्त है जिले के पत्रकारों में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इसे ग्रामीण पत्रकारिता के लिए बड़ी क्षति बताया है।