विहिप ने अक्षय तृतीया पर लगाए औषधि पौधे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 मई 2021, अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों द्वारा संतों के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया।
श्रीराम दरबार मंदिर जोगी टिकरिया आश्रम परिसर मे महंत श्री देवीदास त्यागी के मार्गदर्शन में नीम, आंवला, अर्जुन, आडु, अनार, तुलसी, एलोवेरा, गुरबेल आदि पोधौं का रोपण किया गया।
गुरू गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में पूज्यनीय संत श्री सूरज नाथ जी व दर्शनीय संत श्री रामनाथ जी के मार्गदर्शन में पौधों का रोपण किया गया और राशन भेंट किया गया।
विहिप मातृशक्ति श्रीमति लक्ष्मी अहिरवार द्वारा विभिन्न पौधे उपलब्ध कराये गए विहिप जिलाध्यक्ष चेतन चौहान एवं पूजनीय संतगण एवं सी आर अहिरवार जिला समन्वयक गायत्री परिवार व प्रमुख कार्यकर्ता की उपस्थिति में सोशल डिसटेसिंग का पालन कर मास्क लगाकर पौधरोपण किया गया और लोगों को मास्क लगाने की समझाइश भी दी गई।