दुकान खोलने पर हुई बहस, बेटे ने लगा ली फांसी

Listen to this article

करंजिया में दुखद हादसा

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 मई 2021, कोरोना काल में लागू लॉक डॉउन अब लोगों की मौत का सबब बन गया है। आलम यह है कि व्यापार पर पढ़ रहे विपरीत असर के चलते व्यापारी इतने हताश है कि आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठा रहे हैं। बुधवार को करंजिया मुख्यालय में इसकी बानगी की देखी गई। जहां दुकान खोलने और बंद रखने की बात पर बाप बेटे में हुई बहस से नाराज बेटे ने फांसी लगा ली।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक करंजिया थाना टोला में रामगुलाम साहू की श्री राम ट्रेडर्स नाम से हार्डवेयर की दुकान संचालित है। लॉकडाउन के दौरान रामगुलाम दुकान बंद रखने के पक्ष में थे जबकि उनका पुत्र राकेश का मानना था कि इससे ग्राहकी बिगड़ रही है। लिहाजा दुकान संचालन जारी रखा रखना चाहिए। पिछले कई दिनों से सरकारी फरमान को लेकर पिता पुत्र में तकरार चल रही थी और बुधवार की सुबह पुत्र घर के करीब खाली पड़े मकान में फांसी पर लटक गया। जिसको आनन फानन में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सको के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

घटना के संबंध में मृतक राकेश के पिता ने रामगुलाम ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दुकान खोलने को लेकर बेटे से थोड़ा बहुत विवाद हुआ था रात में पूरा परिवार सो गया था। बहू और बेटा अलग सोए थे। सुबह 5 बजे बेटा उठा और उसे उसकी मां ने उसे पानी पीते देखा उसके बाद 6 बजे उसे बाजू के खाली मकान में फांसी पर लटका देखा गया और जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉक डॉउन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे व्यापारियों की स्थिति खराब हो रही है वहीं व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और कुछ व्यापारियों द्वारा किए जा रहे दबे छुपे कारोबार के चलते दूसरे व्यापारियों की मानसिकता प्रभावित हो रही है। अवसाद और लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने से अब लोग गलत कदम उठाने लगे है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000