
कोरोना से मृतकों के परिवार को एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
जनपथ टुडे, भोपाल, 20 मई 2021, अभी अभी प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में जिन परिवारों में कोरोना से मृत्यु हुई है म.प्र. सरकार उनके परिवार को एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि देगी। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में की।
गौरतलब है आज इंदौर में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में भाग लेने गए मुख्यमंत्री से बैठक में विधायक रमेश मेंदोला ने निवेदन किया था कि वे प्रदेश में कोरोना से मृत हर व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करे, जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा इसकी घोषणा कर दी गई। जल्दी ही सभी जिलों के कलेक्टर मृत व्यक्तियों की सूची बनाकर ऐसे परिवारों को एक लाख रुपए की सहायता राशि दिलवाएंगे।