जरूरतमंदों को भोजन देने समाजसेवी सस्थाए कर रही सहयोग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मई 2021, आपदा प्रबंधन एवं जन अभियान परिषद के साथ आराध्या सेवा संस्थान के सदस्यों ने दीनदयाल रसोई योजना के तहत संचालित मंडी प्रांगण स्थित रसोई में उन लोगों को जिन्हें तैयार भोजन की आवश्यकता है उन्हें भोजन व मास्क प्रदान किए गए।
साथ ही मास्क लगाने व वैक्सीन की भी जानकारी प्रदान की गई। कुछ खानाबदोस प्रजाति जो झाड़ू बनाकर जीवन यापन करते हैं। उन्हें टेंट में जाकर भोजन व मास्क वितरण का कार्य किया गया एवं उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि नगर परिषद निरंतर उन्हें तैयार भोजन भेज रही है जिससे उनका परिवार भोजन कर पाता है।
साथ ही आराध्या समाज सेवा संस्थान द्वारा लगातार उनकी मदद की जा रही है। दीनदयाल रसोई संचालक गौरी शंकर बर्मन ने नगरवासियों से अपील की है कि उन्हें राशन सब्जी तेल या जो भी मदद करना चाहता है रसोई घर में आकर सहायता दे सकते है। जिससे व्यवस्था और बेहतर हो सके और लोगो को हम दोनों टाइम का भोजन उपलब्ध करा सके। इस दौरान आराध्य समाज सेवा संस्थान, ग्रामीण विकास सेवा समिति से राजीव वर्मन एडवोकेट धन्य कुमारी वैश्य, देवेंद्र पांडे, गौरी शंकर बर्मन, रामकिशोर अनिल से गणेश राजपूत एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे