महीने भर में ध्वस्त हुई नगर पालिका की पुलिया
मामला वार्ड क्रमांक -6 का
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मई 2021, हमेशा अपने कारनामों से चर्चा में रहने वाले डिंडोरी नगर परिषद के निर्माण कार्यों की इन दिनों खासी चर्चा है। नगर परिषद के ठेकेदारों की मनमानी कार्यप्रणाली और बिना देखरेख के हो रहे निर्माण कार्य केवल जनता के धन की बरबादी है।
ऐसा ही एक मामला देखने को मिलता है वार्ड क्रमांक 6 में जहां एक छोटी सी पुलिया का निर्माण का प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा बिना किसी टेंडर के मेंटिनेंस मद से कार्य करवाया गया था। वार्ड नंबर 6 गणेश मंदिर रोड में केवल एक डेढ़ माह पूर्व निर्मित की गई पुलिया कुछ ही दिनों में ध्वस्त हो गई जो नगर पालिका के ठेकेदारों के कार्य और नगर परिषद की निर्माण शाखा की देखरेख का नमूना है।
इसके पहले इसी स्थान पर बनी सीसी रोड मात्र 15 दिन में उखड़ गई थी और ठेकेदार के द्वारा लगभग साल भर तक सुधार कार्य नहीं किया गया, बड़ी मुश्किल से उक्त मार्ग का सुधार हो पाया था। किन्तु फिर भी नगर पालिका के निर्माण विभाग के कर्मियों पर कोई असर नहीं है। अधिकांश निर्माण कार्य ठेकेदारों की मर्जी और विभाग की बिना देखरेख के ही किए जाते है जो चंद दिनों में दम तोड देते है जहां लोग शिकवा शिकायत करते है वहां सुधार कार्य हो जाता है नहीं तो ठेकेदार का भला होना तय है।