बी ई ओ, सीईओ और नायाब तहसीलदार मिले अनुपस्थित, नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
कलेक्टर रत्नाकर झा ने अमरपुर व समनापुर का निरीक्षण किया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 मई, 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने शुक्रवार को जनपद पंचायत अमरपुर एवं समनापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर ए.एस. कुसराम, नायब तहसीलदार अमरपुर सुश्री नीलम श्रीवास व ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी समनापुर जे.एस. कुसरे अनुपस्थित पाये गए। जिला कलेक्टर ने उक्त तीनों अधिकारियों के दायित्व निर्वहन में लापरवाही पूर्वक कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कोविड-19 के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों को रोजाना उपस्थित रहकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने आदेश जारी किए थे। उक्त अधिकारियों के द्वारा सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण यह कार्यवाही की गई है।