शिक्षक कोरोना वैक्सीन के लिए चलायेगे जागरूकता अभियान
गनी खान :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 मई 2021, करंजिया, की रफ्तार कम हो रही है किन्तु विकास खण्ड करंजिया ने वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या बहुत कम है। वैक्सीनेशन को गति देने के लिए विकासखंड के शिक्षकों का कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों को बताया गया कि 31 मई से सभी शिक्षक अपने विद्यालय खोलेंगे अपने विद्यालय परिसर की साफ सफाई करेंगे, आवश्यक मरम्मत का कार्य करवाएंगे एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेंगे। विकासखंड स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए प्रचार वाहन तैयार किया जा रहा है जो गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेगा।
आयोजित बैठक में तहसीलदार हेमंत वरकडे, बीएमओ डॉक्टर एस एस उद्दे, बीआरसी अजय राय, उत्कृष्ट प्राचार्य आरके पांडे सहित विकासखंड के प्राचार्य, जन शिक्षक, उपस्थित रहे।