समनापुर में शराब दुकान को हटाने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 मई 2021, समनापुर के निवासियों ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए अग्रेजी शराब दुकान को मुख्य बाजार और मुख्य मार्ग से हटाने की मांग की है।
ग्रामवासियों ने मांग की है कि प्रशासन द्वारा 1 जून से शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी गई है। अतः ग्रामवासियों की मांग पर गौर करते हुए दुकान को किसी अन्य स्थान पर खोला जावे।
ग्राम के लोगों का आरोप है कि सुबह से देर रात तक अग्रेजी शराब दुकान का संचालन होता है। जहां हमेशा शराबियो और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है तथा लोग यहां विवाद और अभद्रता करते है जिससे आसपास के दुकानदार भी प्रभावित होते है। साथ ही नगर के इस एकमात्र मुख्यमार्ग से गुजरने वालों महिलाओं, बुजुर्गो, बच्चों को असुविधा होती है और आसपास का माहौल शराबी तत्वों द्वारा खराब किया जाता है। अतः दुकान की यहां से हटाकर कहीं और स्थानांतरित किया जावे जिससे मुख्यमार्ग पर शांति रह सके। शराब दुकान हटाने मांग करते हुए ग्राम के सरपंच व सचिव ने भी ग्रामवासियों के साथ लिखित आवेदन आज नायाब तहसीलदार को सौंपा।