ठेकेदार की मनमानी से नल जल योजना ध्वस्त, जल आपूर्ति प्रभावित
देव सिंह भारती
ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण है परेशान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 मई 2021, अमरपुर, शासन द्वारा स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सक्का से समनापुर सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार व जीआरटीसी की देखरेख में किया जा रहा हैं। वर्तमान में अमरपुर कस्बे के अंदर निर्माण कार्य चल रहा हैं। जिसका पटरी निर्माण करते समय लापरवाहीपूर्वक कार्य करते हुए नल जल योजना की मुख्य पाइप लाइन तोड़ दी गई। जिससे पूरे अमरपुर की नल जल की व्यवस्था ध्वस्त कर दी गई हैं।
जबकि निर्माण कार्य के प्रारंभ में तत्कालीन जिला कलेक्टर के निर्देश थे कि जल प्रदाय योजना 1 दिन के लिए भी बंद नहीं होना चाहिए, कार्य प्रारंभ करने से पूर्व पाइप लाइन निर्माण कार्य के बाहर स्थानांतरित कर दिया जाए। परंतु ठेकेदार के मनमानीपूर्ण रवैया से अमरपुर निवासी त्रस्त हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि निर्माण कार्य बहुत ही निम्न स्तर का कराया जा रहा हैं, साथ ही पूरे निर्माण में अधिकांश अवैध मुरूम से निर्माण किया जा रहा हैं। परंतु वर्तमान समय में इस भीषण गर्मी में पेयजल की व्यवस्था भंग कर दी गई है जिससे अमरपुरवासियों के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई हैं। ठेकेदार की मनमानी के कारण निर्माण कार्य स्थल पर कोई जवाबदार कर्मचारी भी नहीं रहने से आमलोग परेशान है वहीं ठेकेदार और उसके काम करने वाले किसी की भी सुनने तैयार नहीं है।
ठेकेदार के आगे न तो विभाग के अधिकारी कुछ बोल पाते है न ही प्रशासन स्थानीय लोगों को समस्याओं से निजाद दिलाने कोई कार्यवाही की जाती है जिसके चलते उक्त ठेकेदार की मनमानी से ग्रामवासी परेशान है।