सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में डिंडोरी पुलिस प्रदेश में अव्वल

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 जून 2021, सीएम हेल्पलाइन मध्यप्रदेश की ग्रेडिंग में शिकायतों के निराकरण के मामले में जिला पुलिस डिंडोरी को प्रथम स्थान मिला है। कोरोना महामारी के बीच जिला पुलिस डिंडोरी ने तत्काल कार्रवाई और निराकरण को लेकर अपने पूर्व के पायदान से उछाल लेते हुए प्रथम स्थान कायम किया है।

गौरतलब है कि जिले के एसपी श्री संजय सिंह के निर्देशन में जहां एक ओर कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए डिण्डौरी पुलिस जवान तत्पर है और दिन-रात अपनी ड्यूटी बड़ी मुस्तैदी से कर रहे हैं वहीं इन सब के बावजूद भी डिण्डौरी पुलिस थानों में हो रही शिकायतों का भी तत्काल निराकरण कर रही हैं। जिसके बाद प्रदेश स्तर पर सीएम हेल्पलाइन द्वारा की गई ग्रेडिंग में प्रथम स्थान जिला डिंडोरी जिले को प्राप्त हुआ है। जिले को मिली इस उपलब्धि के बाद डिण्डौरी पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह ने कर्तव्यपथ पर दिनरात डटे हुए जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को बधाई दी है।

जिले में पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन में जिला पुलिस की कार्यप्रणाली पहले से बहुत बेहतर और चुस्त दुरुस्त दिखाई देती है। वहीं अपराधों पर नियंत्रण है और पुलिस के प्रति आम आदमी, गरीब, आदिवासी समुदाय का भरोसा बढ़ा है।

आपको बता दें कि ड्यूटी के दौरान डिंडोरी जिले में तकरीबन आधा सैंकड़ा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए थे, बावजूद उसके उन्होंने कोरोना वायरस से तो जंग जीती ही साथ ही साथ थाने चौकी में आये हुए फरियादियो की समस्याओं के समाधान में जिले को प्रथम पायदान से नीचे नहीं आने दिया, जो पिछड़े समझे जाने वाले और कम सुविधाओं और साधन के मामले में तमाम कमियों के बाद भी डिंडोरी पुलिस की यह उपलब्धि और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शिकायत शाखा प्रभारी बृजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया है कि महीने भर में 100 से भी अधिक शिकायते सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से जिला डिण्डौरी को प्राप्त हुई थी जिनका सन्तुष्टिपूर्वक निराकरण कराया गया है। जो शिकायतें थाना/चौकी स्तर पर अनावश्यक लंबित थी ऐसे फरियादियो को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने कार्यालय बुलाकर उनकी शिकायते सुनकर तत्काल थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित कर शिकायतों का निराकरण किया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000