जन अभियान परिषद के सदस्यों से मुख्यमंत्री ने की चर्चा, कोरोंना के खिलाफ अभियान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 जून 2021, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन अभियान परिषद के निर्देशन में काम कर रहे कोरोना वालंटियर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुए। उनका अनुभव साझा किया उन्होंने कहा कि रोको टोको अभियान , मास्क वितरण ,वैक्सीनेशन, दीवार लेखन, का कार्य जिले में किल कोरोना अभियान बन गया है। जिसका परिणाम हमारे सामने आया है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भारत में एक मॉडल बन गया है। हमारा प्रदेश कोरोना मुक्त होने की कगार पर है उन्होंने कहा संकट अभी खत्म नहीं हुआ है हमें मिलकर काम करते रहना है। संक्रमण रोकने हेतु अनुकूल व्यवहार करना है इस अभियान से और लोगों को जोड़ना है और तीसरी लहर आने नहीं देना है।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जन अभियान परिषद के डीसी वीरेंद्र सिंह ठाकुर बीसी गणेश राजपूत आराध्या समाज सेवा संस्थान से राजीव बर्मन एडवोकेट धन्य कुमारी वैश्य , जय श्री शर्मा, प्रकाश राजपूत, शंकर पट्टा, अजय कुमार, महिमा शर्मा ,देवेंद्र पांडे ,उपस्थित रहे।