बुलेट चोर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 जून 2021, विगत दिनों जिला मुख्यालय, मेन रोड पर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने से एक चिकित्सक की बुलेट मोटरसाइकिल दिनदहाड़े गायब होने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बुलेट चोर को धर दबोचा और कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून 2021 को डॉ राहुल रोस्ता, दंत चिकित्सक निवासी डिंडोरी ने डिंडोरी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई की उनकी बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमजी 4097 मॉडल 2018 दिनांक 1 जून को सुबह लगभग 10:30 बजे बिलैया चश्मे वाले की दुकान के नीचे खड़ी थी और वह अपनी क्लीनिक चला रहे थे। जब खाना खाने के लिए लगभग 2:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल से जाने को हुए तो मोटर सायकिल उद स्थान पर नहीं मिली जहां खड़ी की थी। अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने की संभावना व्यक्त करते हुए उनकी शिकायत पर अपराध क्रमांक 430/ 2021 धारा 379 पंजीबद्ध कर तत्काल कोतवाली पुलिस हरकत में आई और थाना प्रभारी सीके सिरामे द्वारा चोरी सुधा बुलेट की तलाश, पतासाजी हेतु पुलिस टीम तैयार की गई। जिसमें थाना कोतवाली डिंडोरी के सहायक उपनिरीक्षक मुकेश बैरागी, अतुल हरदहा, आरक्षक सतेंद्र डेहरिया, सुनील गुर्जर द्वारा तत्काल सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु डाल रवाना किया गया। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक लड़का लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल से समनापुर की ओर जाते हुए देखा गया है। जो काले कपड़े और मुंह पर गमछा बांधे हुए है।
सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा थाना बुआ बिछिया पुलिस की मदद से बिछिया गणेश पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी की गई उसी दौरान एक लड़का बुलेट से आ रहा था जिसे रोककर पूछताछ की गई जो सही जवाब नहीं दे रहा था। उक्त वाहन पकड़ कर कब्जे में लेते हुए आरोपी के बारे में जानकारी ली गई पूछने पर उसने अपना नाम यश कुमार नामदेव उर्फ अमित पिता बेनी प्रसाद नामदेव उम्र 19 वर्ष निवासी राम मंदिर बजाग थाना स्थाई निवासी पनागर जिला जबलपुर बताया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा डिंडोरी न्यायालय में पेश किया गया।