गीधा में ठेकेदार द्वारा दबंगई कर निजी भूमि पर किया जा रहा अवैध खनन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जून 2021, ग्राम गीधा में नर्मदा पथ निर्माण कार्य कर रहे बुढ़ार के ठेकेदार मंगलानी कंस्ट्रक्शन के द्वारा अवैध रूप से निजी भूमि स्वामी की भूमि पर दबंगई से उत्खनन कार्य कर मिट्टी का उपयोग पुलिया में डालने के लिए किया जा रहा है। जिसकी शिकायत भूमि स्वामी संदीप धूमकेती ने कोतवाली पुलिस में की है।
गौरतलब है कि कल हुई बरसात के बाद पुलिया पर मुरम के स्थान पर ठेकेदार द्वारा मिट्टी डाले जाने से पानी गिरने के कारण लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से ग्रामीण आक्रोशित है वहीं ठेकेदार द्वारा ग्राम की निजी भूमि से अवैध उत्खनन को लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है। वहीं ठेकेदार द्वारा करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य को लापरवाहीपूर्वक किया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा साइड पर गुणवत्ता की देखरेख हेतु साइड इंजीनियर तक नियुक्त नहीं किया गया है, मुंशियो द्वारा मनमानी और गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में ठेकेदार से चर्चा करने पर उन्होंने बुढार में होने की बात कही निर्माण कार्य किसकी देखरेख में चल रहा है इस पर वह अपनी कम्पनी के साइड इंजीनियर का नाम नहीं बता सके।
इस तरह की लापरवाही, मनमानी और अवैध उत्खनन करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध जिला प्रशासन और खनिज विभाग से कठोर कार्यवाही की जनापेक्षा है।