उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए डिंडोरी एसपी सम्मानित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जून 2021, मध्य प्रदेश पुलिस NIC और आई IRDA App ( इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) से सड़क दुर्घटनाओं की ऑनलाइन प्रविष्ठी की प्रगति की समीक्षा के दौरान डिंडोरी जिले का अच्छा प्रदर्शन रहा। जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस अधीक्षक डिंडोरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। डिंडोरी पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह इस सम्मान दिए जाने का पूरा श्रेय जिला पुलिस को दिया है। उन्होंने कहा समस्त थानों के विवेचक CCTNS ऑपरेटर इस पर तत्परता से काम करते हैं।
IRDA App को Morth (ministry of road transport and highway,) न्यू दिल्ली द्वारा रोड एक्सीडेंट पर काम करने हेतु बनाया गया है। इसमें थाने की पुलिस द्वारा प्रत्येक एक्सीडेंट के spot का विश्लेषण कर इस ऐप पर जानकारी अपडेट की जाती है।जिले में IRAD App के कुशल संचालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिनके निर्देशन में डिंडोरी पुलिस द्वारा जिले की आईडी बनने के 12 घंटों के अंदर ही 75 दिन पुराने एक्सीडेंटस की जानकारी की प्रविष्टि की गई है। वर्तमान में 6 राज्यों में IRAD App में प्रविष्ठी की जा रही है, जिसमें मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर है और डिंडोरी जिला पुलिस के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है जो जिले के लिए उपलब्धि है।