कमिश्नर जबलपुर संभाग बी. चंद्रशेखर का 10 जून को डिंडौरी प्रवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 8 जून 2021, कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री बी. चंद्रशेखर 10 जून 2021 को डिंडौरी आगमन कर विभिन्न निर्माण कार्याें का निरीक्षण एवं अवलोकन करेंगे। कमिश्नर बी. चंद्रशेखर प्रातः 10ः00 बजे कोहानी देवरी जलाशय मुख्य नहर में सफाई कार्य का अवलोकन करेंगे। प्रातः 10ः30 बजे ग्राम गुरैया में कस्तूरबा भवन का अवलोकन और तालाब निर्माण तथा पड़त भूमि सुधार कार्य का अवलोकन करेंगे। प्रातः 11ः30 बजे शहपुरा में बायो केमेस्ट्री एनालाईजर प्रयोगशाला, कोविड आॅक्सीजन बैड, वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन करेंगे। दोपहर 12ः15 बजे बिलगढा बांध का अवलोकन करेंगे। दोपहर 12ः30 बजे ग्राम आनाखेडा में मनरेगा योजना अंतर्गत भूमि सुधार कार्य का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2ः30 बजे जिला चिकित्सालय डिंडौरी में कोविड वार्ड, पीआईसीयू बच्चों का आईसोलेशन वार्ड, सिटी स्केन/पीएसए मशीन लगाए जाने वाले स्थल का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3ः30 बजे ग्राम गीधा में पौधरोपण एवं तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3ः50 बजे ग्राम सुनपुरी में तालाब विस्तारीकरण, ग्रेवल रोड एवं सार्वजनिक कूप का निरीक्षण करेंगे। कमिश्नर चंद्रशेखर सायंकाल 4ः00 बजे ग्राम सुकुलपुरा में अनाज भण्डारण केन्द्र गोदाम का निरीक्षण करेंगे सायंकाल 4ः30 बजे तहसील कार्यालय बजाग में पौधरोपण कार्य का निरीक्षण करेंगे। सायंकाल 5ः00 बजे ग्राम गाडासरई में कोविड का निरीक्षण कर सायंकाल 6ः30 बजे विश्राम गृह डिंडौरी आगमन करेंगे।