निर्माण कार्याें की सीसी जारी करने से पहले वृक्षारोपण जरूरी: कलेक्टर रत्नाकर झा
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 8 जून 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, आरईएस विभाग और पीएचई विभाग के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्याें में अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण किया जाए। नवीन निर्माण कार्याें के स्टीमेट में वृक्षारोपण का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। निर्माण कार्य पूर्ण होने और वृक्षारोपण के बाद ही सीसी जारी करें। कलेक्टर झा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्माण कार्याें की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिले के समस्त निर्माण कार्याें को प्रारंभ रखें और इन कार्याें को गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूरा करें। सडक निर्माण के दौरान सड़क के दोनो किनारों में वृक्षारोपण किया जाए। सडक निर्माण में किसी भी वृक्ष को न काटा जाए। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए नीम, आम, आंवला और कटहल के पौधे वन विभाग या उद्यानिकी विभाग से क्रय करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आरईएस विभाग के लंबित निर्माण कार्याें को शीघ्र ही पूर्ण करने को कहा। निर्माण कार्य में विलंब होने पर ठेकेदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने समनापुर से बम्हनी तक सडक निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सडक निर्माण कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बरसात के मौसम में पहुंचविहीन ग्रामों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे सडक निर्माण कर पहुंचविहीन ग्रामों को मुख्य मार्ग से जोडा जा सके।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सडक/रास्तों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सडक/रास्तों में अतिक्रमण करने पर तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने सडक निर्माण के दौरान पेयजल पाईपलाईन, नहर एवं अन्य पाईपलाईनों को क्षतिग्रस्त न करने के निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त होने पर निर्माण एजेंसी या ठेकेदार से हानि का हर्जाना वसूला जाएगा। सडक निर्माण के दौरान पेयजल पाईपलाईन के लिए सड़क में डकवेल डालने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने लोक निर्माण विभाग, आरईएस विभाग एवं पीएचई विभाग के द्वारा वन क्षेत्रों में लंबित निर्माण कार्याें की सूची प्रस्तुत करने को कहा। जिससे वन क्षेत्रों में लंबित निर्माण कार्याें को पूर्ण करने की कार्रवाई की जा सके।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने निर्माणाधीन भवनों की छतों में जाने के लिए सीढियों का निर्माण करने के निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री को शासकीय भवनों की छतों की ढलाई गुणवत्तापूर्वक करने को कहा गया। शासकीय भवनों की छतें उबड़-खाबड़ या ढालानदार नहीं होनी चाहिए। शासकीय भवनों की छतों की ढलाई के दौरान उपयंत्री कार्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
जिला कलेक्टर ने नर्मदा नदी के दोनो तटों को हरा-भरा करने के लिए वृक्षारोपण करने को कहा। नर्मदा नदी के तटों में घाटों का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यपालन यंत्री आरईएस को वृक्षारोपण एवं घाटों का निर्माण के लिए स्थल चयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने जलजीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने समस्त निर्माण कार्याें को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान बिजली आपूर्ति न होने से बंद पडे़ नलजल योजना की सूची प्रस्तुत करने को कहा। जिससे उक्त समस्या का निराकरण किया जा सके।