कहीं हैंडपंप हवा उगल रहे तो कहीं बोर से बह रहा 24 घंटे पानी

Listen to this article

विनोद ठाकुर :-

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 जून 2021, जिले में जल संकट की खबरें तो रोज प्रकाश में आती है और जिले के अधिकांश क्षेत्रों में जल संकट, हवा उगलते हेंड पम्प की खबर दिखाई और सुनाई देती है किन्तु इसके उलट कुछ ऐसे भी मामले है जहां नलकूप बिना किसी प्रयास के लगातार 24 घंटे पानी उगल रहे है।

 

मामला डिंडोरी से 11 km दूर मंडला रोड में स्थित ग्राम इमलई रैयत का है जहाँ नल जल योजना अन्तर्गत लगभग दो ढाई माह पूर्व एक नलकूप का खनन किया गया था और तब से इस नलकूप से लगातार पानी अपने आप ही निकल रहा है। ग्राम के निवासी पंचम सिंह ने बताया कि जब से बोर हुआ है तब से चौबीसों घंटे लगातार पानी निकल रहा है। हालाकि पी एच ई की कागजी खानापूर्ति और प्रशासनिक प्रक्रिया के चलते इस लगातार पानी उगलते नलकूप का कोई लाभ जन सामान्य तक नहीं पहुंच पा रहा है। क्योंकि अभी तक बोर में न मोटर डाली गई है और न ही पाइप लाइन के विस्तार का कार्य किया गया है। बताया जाता है विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति हेतु एक और बोर भी किया गया है जिसका जल स्तर सामान्य है।

ज्ञात हो कि यहाँ से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक शिक्षक रजन धुर्वे के घर पर लगभग 2 साल पहले कराए गए निजी बोर से भी इसी तरह लगातार पानी निकल रहा था।

ग्रामीणों का अनुरोध है कि बर्बाद हो रहे पानी की आपूर्ति हेतु जल्दी से ग्राम में पाईप लाइन डालकर जल आपूर्ति की जावे ताकि लोगों को प्रकृति की इस सौगात का लाभ मिल सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000