बेखौफ चल रहा शासकीय विभाग को आवंटित भूमि पर अवैध निर्माण कार्य

Listen to this article

इरफान मालिक :-

प्रशासन कुंभकरणी नींद में

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी 9 जून 2021, मध्य प्रदेश की सरकार शासकीय जमीनों को भू माफियाओं और अवैध कब्जा धारियों को बेदखल करने की कार्यवाही इस करोना काल में भी बिना प्रवाह किए ताबड़तोड़ ढंग से करती दिखाई दे रही है। लेकिन यह कार्यवाही कमजोर और गरीब लोगों के लिए तो बेहद सख्ती से अंजाम दी जाती नजर आती है वहीं भू माफियाओं और राजनैतिक रसूख रखने वाले लोगों के दरवाजे पर जाकर ऐसी कार्यवाहियां और शासन के निर्देश दम तोड देते है। ऐसे द्वारा किए गए शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण व कब्जे को भूल कर भी प्रशासन देखना नहीं चाहता, कार्यवाही करना तो दूर की बात है।

जानकारी के अनुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का एक मामला आई टी आई के पास का है। जहां शासकीय भूमि कलेक्टर न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 03/(अ-19-3)2015–16 आदेश दिनांक 02/12/2015 से जिला चिकित्सालय डिंडोरी को संपूर्ण प्रक्रिया अपनाने के उपरांत विधिक रुप से संचालक संचानालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डिंडोरी, जिला डिंडोरी को हस्तांतरित की गई थी जिस पर आवासीय भवनों का निर्माण होना था किंतु विभागीय लेटलतीफी के चलते अस्पताल प्रशासन के द्वारा हस्तांतरित भूमि पर आवासीय भवनों निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया और उक्त भूमि पर कुछ राजनैतिक रसूखदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया और अब उक्त भूमि पर निर्माण कार्य करवाए जाने की भी जानकारी सूत्रों से प्राप्त हो रही है। जाहिर है कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर कराया जा रहा निर्माण बिना किसी अनुमति के प्रशासनिक प्रक्रिया के विरूद्ध किया जा रहा होगा तब भी जिम्मेदार विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है वहीं बहुमूल्य शासकीय भूमि पर खुलेआम अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो जिला मुख्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के संबंध में जनपथ टुडे के द्वारा 5 अप्रैल को एक खबर प्रमाण सहित प्रकाशित की गई थी। जिस पर प्रत्याशा थी कि प्रशासन खबर को गंभीरता से लेकर उसकी वास्तविकता की जानकारी ले कर आवश्यक कार्यवाही करेगा। किंतु 3 माह गुजर जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होना प्रशासन के न्यायिक चरित्र पर गंभीर सवालिया निशान हैं। प्रशासन के नजरअंदाज किए जाने से भू माफिया, अवैध कब्जाधारी का हौसला बुलंद है। पहले तो अवैध रूप से जिला चिकित्सालय को विधिवत आवासीय भवनों के लिए आवंटित भूमि खसरा नंबर360/1/2 आई टी आई के पास स्थित भूमि पर जबरन कब्जा किया गया और और अब धड़ल्ले से बेखौफ होकर निर्माण कार्य चालू है जिससे आम नागरिकों में प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है और भू माफिया सरकारी जमीन पर चांदी काट रहे हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000