कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान में “कार्ड डिंडोरी” का सराहनीय प्रयास

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 जून 2021, बुधवार को संकुल केंद्र विक्रमपुर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन टीके का कार्यक्रम रखा गया ,जिसमें जिला से सीएफटी “कार्ड डिंडोरी” की टीम से लाइवलीहुड एक्सपर्ट ब्रजलता धुर्वे (नीतू) तथा संकुल समन्वयक दौलत सिंह चौहान विक्रमपुर पंचायत के पंचायत सचिव तीरथ सिंह, आशा कार्यकर्ता एवं समूह की दीदियों के द्वारा लोगों को जागरूक करके अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन के टीके लगवाने की प्रेरणा दी।

सीएफटी कार्ड डिंडोरी की टीम के अथक प्रयास से 45 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया जहां पर लोगों में भ्रामक जानकारी और अफवाह के कारण लोगों में डर बना हुआ था कि टीके लगवाने से मृत्यु हो जाती है और बांझपन एवं नपुंसकता होती है। ऐसे निराधार तथ्यों को खंडित कर के लोगों को जागरूक किया गया और अधिक से अधिक लोगों को टीके लगा कर कोरोनावायरस लड़ने के लिए प्रेरित किया गया तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मास्किंग, सैनिटाइजर का उपयोग और खुद में बचाव की सलाह दी गई। इस कार्य के लिए सीएफटी कार्ड डिंडोरी की टीम तथा आजीविका स्व सहायता समूह एवं ग्राम के सचिव के कार्य सराहनीय रहा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000