
नाली पर अवैध निर्माण करने से घरों में घुसा पानी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जून 2021, विगत दिवस तेज बरसात के चलते पानी भरने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नर्मदा पुल पार हंस नगर निवासी कीर्ति कछवाहा के घर और आस पास बरसात का पानी न निकल पाने के चलते भारी नुकसान होने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके घर के पीछे रहने वाले भागवत झरिया द्वारा नाली के स्थान पर दीवार खड़ी कर दिए जाने से कल हुई बरसात का पानी नहीं निकलने से उनके घर और खाली पड़े प्लॉट और बोरिंग में बरसात का पानी भरने से उनको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कीर्ति कछवाहा द्वारा नाली के ऊपर बनाई गई दीवार को हटाने पर भागवत झरिया द्वारा मना कर दिया गया जिससे आसपास के लोगों को जमा पानी से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हंस नगर निवासियों की तहसीलदार महोदय और पटवारी से मांग है कि हंस नगर में नालियों पर निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जावे ताकि लोगों को अवैध निर्माण से हो रही परेशानी से मुक्ति मिल सके।