
अवैध शराब परिवहन करते दो पकड़ाए
रुपए 16900 की शराब जप्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 जून 2021, कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह मंडला बस स्टैंड के नजदीक बाइक से अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 16900 रू की अंग्रेजी शराब जप्त की गई है।आरोपियों के नाम बालेश्वर गुप्ता और सुधीर तिवारी बताये गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी को अवैध शराब परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी इसके मद्देनजर मंडला बस स्टैंड मार्ग पर नीले रंग की बगैर नंबर वाली बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका और उनके पास रखे बोरे की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को बोरे में 10 नग कीमत ₹2400, 59 पव जीनियस कीमत 4900, 48 पव MB कीमत 9600 पाई जिसे पंचनामा और जरूरी कार्यवाही के बाद जप्त किया गया। जबकि दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।