तेज रफ्तार कार की टक्कर से काले हिरण की मौत
कारोपानी तिराहा में हादसा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 जून 2021, वन परिक्षेत्र समनापुर अंतर्गत कारोपानी तिराहा पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से एक कृष्ण मृग की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित वाहन मौके से अमरकंटक की तरफ भाग गया।
बताया जाता है वाहन से गिरे कागजातों के मुताबिक वाहन बिलासपुर का है। गौरतलब है कि कारोपानी को काले हिरणों के संरक्षण हेतु आरक्षित किया गया है।