खाद को लेकर फिर बबाल मंडला नाके पर भीड़ उतरी सड़क पर
मौके पर पहुंची पुलिस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जून 2021, जिला मुख्यालय के मंडला बस स्टैंड स्थित विपणन संघ के गोदाम पर दो दिन पहले किसानों के द्वारा खाद की मांग को लेकर रास्ता रोका गया था जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश देकर किसानों को आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया गया था। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति धुर्वे ने भी प्रशासन से चर्चा कर समस्या के निदान का आश्वासन दिया गया था। किन्तु किसानों को अब भी खाद नहीं मिलने से आज फिर गोदाम के सामने नाराज किसान सड़कों पर उतर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो ढाई सौ की संख्या में किसान मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे नियंत्रित करने पुलिस प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि जहां किसानों को इस वक्त खाद और बीज की अत्यधिक आवश्यकता है वही विपणन संघ के द्वारा आवश्यक कार्यवाही के अभाव में खाद दिए जाने से मना किया जा रहा है 2 दिन पहले किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद आश्वासन दिया गया था किंतु उस दिशा में प्रशासन द्वारा न तो कोई कार्यवाही की गई न लोगों को खाद मिल पा रही है जिससे किसान नाराज है।
दो दिन पूर्व किसानों को आश्वासन देने जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति धुर्वे पहुंची थी और आज कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला किसानों के बीच पहुंचे और इस अव्यवस्था के लिए सरकार और प्रशासन को आड़े हाथों लिया यहां कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी। हालाकि किसानों की समस्या आज भी वही की वही है जिसका निदान प्रशासन द्वारा नहीं किया जा सका है।