खाद, बीज और कीटनाषकों की कालाबाजारी व अवैध भण्डारण पर एफआईआर दर्ज होगी
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 18 जून 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले में खाद, बीज एवं कीटनाशकों के निजी/सहकारी संस्थाओं/विपणन संघ में निरीक्षण करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में बताया गया कि खरीफ 2021 में कृषकों द्वारा निजी/सहकारी/विपणन संस्था से खाद, बीज एवं कीटनाशकों का क्रय किया जा रहा है।
विगत वर्षाें की तरह खरीफ 2021 में 15 अगस्त 2021 तक जिले में गुणवत्ता हेतु सघन अभियान प्रारंभ है। कलेक्टर श्री झा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी और शहपुरा को इस अभियान का प्रभावी संचालन हेतु खाद, बीज एवं कीटनाशक के भण्डारण स्थल, विक्रेताओं के विक्रय स्थल एवं अन्य संदेहास्पद स्थलों/परिवहन साधनों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। सघन अभियान में निरीक्षण के दौरान काला बाजारी के प्रकरण पृथक से संधारित किए जायेंगे। मानक/अमानक विक्रय, मिसब्रांड, अवैध भण्डारण, अवैध परिवहन, अधिक कीमत पर बेचना बिना लायसेंस के विक्रय एवं विक्रय हेतु पीओएस मशीन की उपलब्धता आदि। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी और शहपुरा को इन मामलों में एफआईआर दर्ज कराना होगा जिससे जिले में कालाबाजारी और अवैध भण्डारण को रोका जा सके।