सभी विद्यालयों में किया जाएगा वृक्षारोपण

Listen to this article

गनी खान :-

 

जनपथ टुडे, करंजिया, 19 जून 2021, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देशन में विकासखंड के करंजिया के समस्त संस्था प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी राघवेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में नवीन शिक्षा सत्र की शुरुआत करते हुए संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए समस्त विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से अभी विद्यालय बंद है इस दशा में विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़े रखने के लिए ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शैक्षिक सामग्री विद्यार्थियों को प्रेषित की जा रही है शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थियों से फोन पर शैक्षणिक सामग्रियों की समझ को लेकर नियमित चर्चा करने के निर्देश दिए गए हैं कलेक्टर महोदय के मंदसौर रूप समस्त विद्यालयों में फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए जाएंगे एवं वृक्षारोपण पश्चात उनकी नियमित देखभाल की जाएगी विद्यालय परिसर को साफ सुथरा स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए संस्था प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया गया है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के द्वारा महा वैक्सीनेशन अभियान का आगाज किया गया है इस के परिपालन में समस्त शिक्षक अपने ग्राम के नागरिकों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करेंगे एवं महा वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी ऊर्जा लगाएंगे। विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम एस परस्ते ने विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति हेतु समग्र शिक्षा पोर्टल में मैपिंग करने के निर्देश दिए गए। प्रधानाध्यापकों की बैठक में यह भी बताया गया कि कक्षा 1 में प्रवेश हेतु पोर्टल में दर्ज विद्यार्थियों की सूची एवं आंगनवाड़ी केंद्रों से बच्चों की सूची प्राप्त कर शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन अपने विद्यालयों में किया जाए कक्षा पांचवी कक्षा 8 की एवं कक्षा 10वीं से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को समीपस्थ माध्यमिक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के संस्था प्रमुख को प्रवेश हेतु सूची सौंपी जाए विकासखंड स्रोत समन्वयक अजय राय ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए मध्यान्ह भोजन में राशन वितरण एवं गणवेश वितरण की समीक्षा की। विकासखंड अकादमिक समन्वयक अरुण यादव के द्वारा व्हाट्सएप पेस लर्निंग अंतर्गत ग्रुपों के निर्माण एवं संचालन की प्रक्रिया से संस्था प्रमुखों को अवगत कराया गया एवं व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण कराया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000