तीन पटवारियों के बदले हल्का, शिकायतों के आधार पर करवाई

Listen to this article

डिंडोरी, 21 जून 2021, लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर अनुविभागीय दंडाधिकारी डिंडोरी ने तीन पटवारियों के हल्कों में बदलाव किया है। SDM महेश मंडलोई ने सोमवार को इस बाबद आदेश जारी किये हैं। जिसके मुताबिक पटवारी हल्का नंबर 196 और 197 ग्राम गन्नागुड़ा, मझियाखार में पदस्थ पटवारी दान सिंह पट्टा को पटवारी हल्का नंबर 186 187 ग्राम भूरसी माल, बघरेली, मिंडली, ताला भेजा गया है। यहां सेवा दे रहे पटवारी नर्मदा प्रसाद मुराली को पटवारी हल्का नंबर 182, 183 ग्राम बजाग माल और रैयत का प्रभार सौंपा गया है।

जबकि बजाग हल्का देख रहे पटवारी रजनीश मरकाम को गन्नागुडा की जिम्मेदारी दी गई है। बजाज तहसील अंतर्गत तीन हल्कों के प्रभार में किए गए बदलाव को शिकायत के नजरिये से देखा जा रहा है। गन्नागुड़ा हल्का में पदस्थ पटवारी दान सिंह पट्टा पर सरकारी जमीन की नाप जोक में लापरवाही के आरोप लगे थे। इसके पूर्व पटवारी दान सिंग को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। जिसके बाद अब दान सिंह के विरुद्ध एक वेतन वृद्धि रोकने और तबादला की कार्यवाही की गई है। सूत्रों की माने तो गाड़ासरई में पदस्थ राजस्व निरीक्षक पर भी एक विशेष समाज के इशारे पर करवाई में भेदभाव के आरोप लग रहे हैं। जिसके मद्देनजर इन पर भी करवाई की गाज गिर सकती है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000