आशा, उषा सहयोगी कार्यकर्ताओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल, रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जून 2021, जिला मुख्यालय में आशा, उषा एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर अपना प्रदर्शन किया तथा वेतन बढ़ाने की मांग रखी। गौरतलब है कि मातृ शिशु मृत्यु दर को रोकने तथा शासन की स्वास्थ्य योजनाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक गांव-गांव तक पहुंचाने में यह कार्यकर्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
जन-जन को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की ये एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो गांव गांव में कार्यरत है। किंतु शासन द्वारा ₹2000 मानदेय दिया जा रहा है, जिससे इनके परिवार का भरण पोषण संभव नहीं है।
इन कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय में सड़क मार्च कर रैली के माध्यम से अपनी एकता प्रदर्शित करते हुए शासन के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन में शामिल होते हुए रैली निकाली और ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को सौंपा गया।
इन कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे को मुख्यमंत्री के नाम अपना मांगपत्र सौंपते हुए गंभीरता पूर्वक अपनी समस्या से अवगत कराने और शीघ्र वेतन बढ़ाए जाने की मांग की।