पंचायत सचिव, सहायक, पंच और मेट पर शासकीय मैटेरियल चोरी के आरोप

Listen to this article

सरपंच ने कोतवाली में की शिकायत, मामला ग्राम पंचायत धनुवासागर का

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जून 2021, “जिस थाली में खाओ उसी थाली में छेद करो” की तर्ज पर ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, मेट और पंचों ने ग्राम पंचायत की सरकारी निर्माण सामग्री पर हाथ साफ कर दिया और उसका निजी उपयोग कर लिया। उक्त शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच ने लगाए हैं और कार्यवाही की आस में कोतवाली में लिखित शिकायत भी की है।मामला जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत धनुआसागर का है। जहां सरपंच अशोक कुमार धुर्वे ने सचिव मनोज कुमार, पंच राम राज राठौर, अरुण राठौर, रोजगार सहायक ओमप्रकाश राजपूत और मेट मल्ले राठौर के द्वारा पंचायत के निर्माण कार्यों के लिए क्रय की गई सामग्री रेत, गिट्टी, लोहा और सीमेंट चोरी करने की शिकायत करते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत अंतर्गत सड़क टोला में 14 लाख रुपए की लागत से अनाज भंडार सोसाइटी का निर्माण होना था। जिसके लिए क्रय की गई रेत, सीमेंट, गिट्टी, ईट इत्यादि को सचिव मनोज कुमार ने कुछ पंचो, रोजगार सहायक और मेट की मदद से चोरी करवा लिया।

 

इसके साथ ही सरपंच ने चमेली के घर से स्माइल के घर तक सड़क निर्माण लागत 2.75 लाख रुपए, जमुना के घर से बैसाखू के घर तक सड़क निर्माण 1.48 लाख रुपए और तालाब के पास सड़क निर्माण ₹ 2.50 लाख रुपए का हवाला देकर इन निर्माण कार्यों की सामग्री की भी चोरी किए जाने के आरोप सचिव, रोजगार सहायक, पंच और मेठ पर लगाए हैं। सरपंच ने कोरोना काल में चोरी का उल्लेख कर अब निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की समस्या भी बताई है।गौरतलब है कि जिले की ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार की चर्चा आम है। तमाम शिकायतों के बाद भी इन पर कार्यवाही नहीं होने से “पंचायती भ्रष्टाचार” अपने चरम पर है और अब मनमानी से लेकर चोरी तक की बाते उजागर होने लगी है। बाबजूद इसके जिला पंचायत और जनपद के अधिकारी आंखे बंद किए हुए है।नतीज़न सरपंच को मामला पुलिस को सौंपना पड़ा क्योंकि जनपद और जिला पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते उसे वहाँ से न्याय की उम्मीद नहीं रही। सुदूर वनांचल और बैग बाहुल्य वन ग्राम पंचायतों में भी भारी अनिमित्ताये हो रही है। यहाँ बगैर कार्य कराये ही सप्लायरों को भुगतान किया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000