
शाला परिसर में हुआ वृक्षारोपण लोगों ने लिया उसे संरक्षित करने का संकल्प
जनपथ टुडे, अमरपुर, 23 जून 2021, जनपद शिक्षा केन्द्र अमरपुर अतंर्गत नवीन माध्यमिक शाला सारंगढ़ के परिसर पर फलदार, छायादार, एवं औषधि युक्त पौधे रोपित किए गए पौधारोपण कार्यक्रम में बाल कैबिनेट ग्राम के गणमान्य नागरिक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, रसोइया आदि ने पौधारोपण कर पौधों का संरक्षित करने का संकल्प लिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल केबिनेट के सदस्य दुर्गेश्वर बघेल, नीरज कुमार पट्टा, गुलशन कुमार टांडिया, उमेश कुमार टांडिया, ग्राम पंचायत के सरपंच जानू सिंह कुशराम, वार्ड पंच आलम सिंह मसराम, संतोषी बाई टांडिया अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत के सचिव याकूब खान शिक्षिका श्रीमती रामकली धुर्वे, प्रभारी प्रधानाध्यापक मधुदीप उपाध्याय ग्राम के समलूदास टांडिया, गंगाराम बघेल, अमरावती यादव, रामवती यादव, मुन्नी बाई यादव, विद्या बाई टांडिया आदि की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।