54 किलो अवैध गांजे सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

करंजिया पुलिस की कार्यवाही

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 जून 2021, पुलिस अधीक्षक के में डिण्डौरी पुलिस द्वारा लगातार गाँजा तस्करों पर नकेल कसते हुये उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है | इसी तारतमय में गाँजा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस द्वारा मुखबिर लगाये गये हैं।

इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रवि प्रकाश कोल के मार्गदर्शन में करंजिया थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन क्रमांक CG10P2500 को 54 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा को फारेस्ट डिपो करंजिया के सामने मेन रोड पर नाकाबंदी कर धर दबोचा। आरोपी अखलेश राय पिता जगदीश राय उम्र 20 वर्ष निवासी भाट खमरिया थाना जबेरा जिला दमोह एवं आरोपी जय प्रकाश पटेल पिता बसंत कुमार पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी सेंदरीपाली पुरानी बस्ती थाना खरसिया जिला रायगढ़, छग, द्वारा अपने वाहन क्रमांक CG10P2500 से 54 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा का परिवहन अवैध रूप से करते पाये जाने पर करंजिया थाना पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1989 के तहत कार्यवाही की है एवं तकरीबन 13,00,000/- रूपये का गाँजा मय वाहन के जप्त किया गया है।

उक्त दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है | उक्त दोनों आरोपी अवैध मादक पदार्थ गाँजा को उड़ीसा से लाकर मध्यप्रदेश में खपत करने की तैयारी में थे। जिन पर प्रभावी कार्यवाही की जाकर उनके मंसूबे पर डिण्डौरी जिला पुलिस द्वारा पानी फेर दिया गया।कार्रवाई में थाना प्रभारी करंजिया निरीक्षक हरीलाल मरावी, उपनिरीक्षक हरीशंकर तिवारी, सहायक उप निरीक्षक धनंजय साहू, सहायक उप निरीक्षक दादू लाल मरावी आरक्षक विनोद माहौर, 360 प्रवेश पटेल, सावन बार्बे थाना करंजिया का मुख्य रूप से योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह ने कहा कि “नशा, नाश का मूल है, यह स्वास्थ्य और सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षय करता है। आइए, आज अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर हम सभी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक कर ‘नशा मुक्त जिला’ बनाने के लिए संकल्पित हों।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000