
एक्शन एंड द्वारा दवाईयां एवं उपकरण प्रदान किए गए
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 जून 2021, अमरपुर, जिले में संचालित स्वयं सेवी संस्था एक्शन एंड द्वारा कोविड-19 के तहत आमजन को सहयोगार्थ ग्राम पंचायत रामगढ़ में दिनांक 26 जून को शिविर आयोजित कर कोविड-19 में उपयोग आने वाली दवाईया एवं मास्क तथा उपकरण जिसमें ताप मापक ऑक्सीजन एवं पल्स मापक ग्राम पंचायत को जिला समन्वयक श्याम कुमारी धुर्वे द्वारा प्रदान किया गया साथ ही उपस्थित महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। सचिव सुनील ठाकुर को जानकारी दी गई कि संस्था द्वारा रामगढ़ का चयन किया गया हैं। संस्था द्वारा भविष्य में अनेकों प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी
स्वास्थ शिविर व सामग्री वितरण के आयोजन में महेंद्र ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर, राकेश बर्मन, रसाली वनवासी आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे।