DIAL 100 का औचक निरीक्षण, अग्निशामक मिले बेकार

Listen to this article

10 बिंदुओं पर की जांच

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 जून 2021, पुलिस कप्तान संजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देश पर सोमवार को कंट्रोल रूम परिसर में रेडियो शाखा प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने डायल 100 (FRV) Fast Response Vehicle वाहनों का औचक निरीक्षण किया और वाहनों में उपलब्ध 31 संसाधनों से संबंधित जानकारी कदमबंद की है। इस दौरान वाहनों में अग्नि सुरक्षा के लिए स्थापित अग्निशामक यंत्र खाली पाए गए जिन्हें REFFLING कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं वाहनों में सायरन, प्राथमिक उपचार सामग्री, लाइट, टॉर्च, टूल किट सहित अन्य सामग्री की भी जांच की गई । जिले की सभी FRV बेहतर स्थिति में पाई गई है। इस बाबद DIAL 100 अमले को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जो पुलिसिया तौर तरीकों की जानकारी स्टाफ को देने जरूरी होता है।

 

गौरतलब है कि जिले में पुलिस बल के अधीन सात डायल 100 वाहन संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को मौके पर पुलिस सहायता देने के लिए डायल 100 सेवा 2015 से शुरू की गई है । जिसके तहत जिले के सभी थानों पर आवश्यक संसाधनों से लैस पुलिस वाहन लोगों की मदद के लिए सौ नंबर पर कॉल करते ही नियत समय पर पहुंचते हैं और लोगों की सहायता करते हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000