जिले में किसानों के लिए रासायनिक खाद की पर्याप्त उपलब्धता
डीएपी, यूरिया, सुपर फाॅस्फेट और पोटास का वितरण विपणन संघ गोदाम डिंडौरी और समनापुर में
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 30 जून 2021, उप संचालक कृषि डिंडौरी ने बताया कि खरीफ 2021 में किसानों के लिए डीएपी, यूरिया, सुपर फाॅस्फेट और पोटास का वितरण विपणन संघ गोदाम डिंडौरी और समनापुर में किया जा रहा है। किसानों की सुविधा को देखते हुए नवीन नगद विक्रय व्यवस्था के तहत अब जिले की समस्त सहकारी समितियों से डीएपी 2 बोरी और यूरिया 5 बोरी नगद मिल सकेगी।
उन्होंने समस्त किसानों से अपील की है कि रासायनिक खाद अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों से भी नगद में अपने आवश्यक दस्तावेज से प्राप्त करें। जिले में रासायनिक खाद की समस्या नहीं है।