करंजिया : स्वास्थ सेवाएं चरमराई, नर्सेस हड़ताल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 जुलाई 2021, नर्सेस एसोसिएशन के द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। पुरानी पेंशन अनुकंपा नियुक्ति सहित कई मांगों को लेकर पहले से चेतावनी देते आ रहे हैं। नर्सों ने 30 जून से हड़ताल प्रारंभ कर दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया परिसर में एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में नर्सों के द्वारा नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया गया। इनके हड़ताल में चले जाने के कारण स्वास्थ सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई है। इससे वहां के मरीजों की देखभाल पर असर पड़ा है हालांकि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा संविदा ड्यूटी कर रही नर्सो से काम कराया जा रहा है, पर वह संख्या पर्याप्त नहीं हैं। प्रबंधन के लिए भी यह हड़ताल परेशानी का कारण बन गई है।
सीनियर स्टाप नर्स मुमताज खान ने बताया की यदि सरकार हमारी मांगे जल्द नहीं मानी तो यह आन्दोलन आगामी दिनों में और उग्र होगा । हड़ताल में शामिल रुकसाना अली , रंजीता मरावी, ममता उईके ज्योति नागवंशी , यशोदा पन्दराम ने स्थानीय बी,एम ,ओ को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
“ए एन एम के द्वारा सेवाएं लेकर अस्पताल की व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। इनकी मांगों के संबंध में आला अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।”
एस एस उददे,
बी. एम. ओ.
करंजिया