कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्याें का किया निरीक्षण
अनुबंध के आधार पर काम नहीं करने पर ठेकेदार होगा ब्लैकलिस्ट
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 3 जुलाई 2021, कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने नगर पंचायत डिंडौरी के द्वारा औरई तिराहा में 19 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा बताया गया कि निर्माण कार्य में विलंब होने पर लागत राशि बढकर 26 करोड़ हो गई है। इस संबंध में मांग पत्र शासन को भेजा गया है। कलेक्टर श्री झा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य में विलंब होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्याें को डीपीआर के अनुसार पूरा करने को कहा गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य विगत एक वर्ष से बंद है। कलेक्टर ने निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। ठेकेदार के द्वारा किये गए अनुबंध का परीक्षण करने को कहा गया। ठेकेदार के द्वारा लापरवाही पाए जाने पर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे भवनों के लिए पेयजल का प्रबंध करने को कहा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत डिंडौरी के द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमति अंजु अरूण विष्वकर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश शुक्ला, तहसीलदार डिंडौरी बिसन सिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।